हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों में बच्चे और महिलाएं हैं. सवारियों को लेकर जा रही एक टाटा मैजिक बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई. अनियंत्रित होकर ट्रक भी पलट गया. टाटा मैजिक हाथरस के गांव कुमराई से एटा के गांव नगला इमलिया जा रही थी. सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के पास वाहनों की टक्कर हुई है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. मारे गए सभी सातों लोग मैजिक में सवार थे.
बताया जा रहा है कि सभी लोग कैंसर पीडि़त एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. मैजिक में लगभग 20 लोग सवार थे. सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग पर हादसा हो गया. ट्रक से टकराते ही मैजिक के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी कई पलटियां खाते हुए गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक महिला की रास्ते में मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद घायलों से मिलने के लिए डीएम राहुल पांडेय, स्क्क निपुन अग्रवाल समेत प्रशासन के तमाम अधिकारी पहुंचे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-