चंडीगढ़. पंजाब में होने वाले नगर निगम और नगर परिषद चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने नगर निगम और नगर परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के 784 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. मालूम हो कि पंजाब में 977 वार्ड पर निगम और नगर परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाकी के उम्मीदवारों की घोषणा भी आज शाम तक कर दी जाएगी.
10 जोन में बटा पंजाब
अमन अरोड़ा ने बताया कि आप के साथ चुनाव लड़ने के लिए उनके पास 5000 से ज्यादा आवेदन आए हैं. पूरे पंजाब को 10 जोन में बांटा गया है, जिसके लिए 10 जोन कमेटी बनाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े विश्वास के साथ कह रहा हूं कि जैसे पिछले चुनाव हम जीते हैंज् वैसे ही जीत हमारी इन चुनावों में भी होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-