बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दोनों तरफ से अब भी फायरिंग जारी है. मामला जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि नेंड्रा के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसके आधार पर बीजापुर से एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था. आज सुबह जवान इलाके के जंगल पहुंचे, तो नक्सलियों ने फायर खोल दिया. वहीं जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. शाह के दौरे से पहले जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है.
कल मार गिराए थे सात नक्सली
अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था. इनके शव भी बरामद कर लिए गए. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की थी. मारे गए 7 नक्सलियों में 2 महिला और 5 पुरुष हैं. 4 जिले के एक हजार से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेरा था. इनमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम शामिल है. बता दें कि, 13 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2024 तक बस्तर में कुल 217 नक्सली मारे गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-