रायपुर. रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां भी शुरू कर दी है. महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए तीन कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ रायगढ़ से 25 जनवरी को एवं 27 जनवरी को वाराणसी से रायगढ़ के लिए चलेगी.
वहीं, 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग, दुर्ग से आठ फरवरी को और वाराणसी से 10 फरवरी को रवाना होगी. वहीं, 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर से 22 फरवरी को और वाराणसी से 24 फरवरी को रवाना होगी. इन सभी ट्रेनों में छह सामान्य, 14 स्लीपर, एक एसी टू टायर, एक एसी थ्री टायर सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
सभी ट्रेनें बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जाएगी. गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा तीन हजार स्पेशल सहित 13,000 से अधिक रेल गाडिय़ां चलाई जाएंगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-