हरदोई. शादियों का सीजन चल रहा है, हर तरफ से ढोल-नगाड़े और शहनाइयां की आवाजें आ रही हैं. वहीं इस शादी के सीजन में कई तरह के प्रेमी-प्रेमिका के किस्से भी सुनने को मिल रहे हैं. वहीं अब यूपी के हरदोई से ताजा और सनसनी फैला देने वाली खबर आई है.
दूल्हे दीपेन्द्र सिंह ने सात फेरे लेने से पहले ही कुछ ऐसा कर दिया कि दुल्हन के साथ ही वहां मौजूद लोगों के भी होश उड़ गए. दरअसल दूल्हे को फेरों से पहले ही प्रेमिका की याद आ गई और उसने शादी करे से इंकार कर दिया.
अचानक दूल्हे को आई प्रेमिका की याद
दरअसल ये मामला यूपी के हरदोई के पास के गांव माधौगंज कस्बे सा है जहां पर एक शादी समारोह चल रहा था. फेरों की तैयारी चल रही थी और लेकिन उसी समय दूल्हे को अपनी प्रेमिका की याद आ गई. उसकी लवर ने कहा था कि अगर तुमने शादी कर ली तो मैं आत्महत्या कर लुंगी.
शादी से दूल्हे ने कर दिया इंकार
जैसे ही दूल्हे को अपनी प्रेमिका की आत्महत्या वाली बात याद आई तो उसने तुरंत शादी करने से इंकार कर दिया. जबकि दूल्हा दुल्हन की जयमाला हो चुकी थी. जैसे ही ये खबर फैली तो शादी में हड़कंप मच गया. दूल्हे ने जो फैसला सुनाया था इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. दूल्हे के दोस्तों ने बताया कि फोन पर उसकी प्रेमिका ने उसे धमकी दी थी कि अगर वो किसी और से शादी करता है तो वो अपनी जान दे देगी.
बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात
जहां लोगों ने सोचा था कि धूमधाम से शादी होगी और दुल्हन की विदाई होगी. वहीं पर मातम सा पसर गया क्योंकि दूल्हा तो अपनी जिद पर अड़ गया. इस बात की सूचना 112 डायल कर पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने भी दूल्हे को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा ही नहीं हुआ. ऐसे में बिना दुल्हन के ही बारात वापस आ गई. जानकारी आई है कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-