नई दिल्ली. टाइम मैगज़ीन ने 2024 के पर्सन ऑफ द ईयर का चयन कर लिया है. अमेरिका आधारित टाइम मैगज़ीन दुनिया की सबसे पॉपुलर मैगज़ीन्स में से एक है और हर साल पर्सन ऑफ द ईयर चुनती है. इस बार इस पॉपुलर मैगज़ीन ने नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2024 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है.
टाइम मैगज़ीन ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रंप को 2024 का पर्सन ऑफ द ईयर चुने जाने की बात उनकी फोटो के साथ शेयर की. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ट्रंप का राजनीतिक पुनर्जन्म कमाल का
टाइम मैगज़ीन ने ट्रंप को 2024 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित करने के साथ ही उन पर एक आर्टिकल भी पब्लिश किया. इस आर्टिकल में टाइम मैगज़ीन ने ट्रंप के राजनीतिक पुनर्जन्म को अमेरिकी इतिहास में एक कमाल बताया है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत पर टाइम मैगज़ीन ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राजनीति को फिर से संगठित किया है, जीओपी को फिर से बनाया है और डेमोक्रेट्स को यह समझने के लिए छोड़ दिया है कि चुनाव में क्या गलत हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-