अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ी तबीयत

अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी

प्रेषित समय :13:47:10 PM / Sat, Dec 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की सेहत बिगड़ गई है. उन्हें शुक्रवार को नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

आडवाणी फिलहाल न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं. हालांकि, अभी साफ तौर पर नहीं पता चला है कि किस परेशानी के चलते आडवाणी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. 96 साल के आडवाणी को दो दिन पहले अस्पताल लाया गया था. उन्हें इस साल की शुरुआत में भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

भाजपा प्रवक्ता के कृष्ण सागर राव ने आडवाणी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, मैं हमारे सबसे बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं.

आडवाणी इससे पहले जुलाई में बढ़ती उम्र से जुड़ी समस्याओं के चलते कुछ समय के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे. इससे पहले भी उन्हें इसी तरह की समस्याओं के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-