JABALPUR : सलमान की सुरक्षा के लिए पीएम से मिलने साइकल से रवाना दिल्ली रवाना हुआ समीर

JABALPUR : सलमान की सुरक्षा के लिए पीएम से मिलने साइकल से रवाना दिल्ली रवाना हुआ समीर

प्रेषित समय :15:48:41 PM / Sun, Dec 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. फिल्म स्टार सलमान खान को लारेंस विश्रोई गैंग से मिल रही धमकियों से चितिंत जबलपुर का समीर कुमार अब साइकल से दिल्ली रवाना हो गया है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर सलमान खान की सुरक्षा क ी मांग करेगा. सलमान के इस फै न ने अपने शरीर पर एक्टर के टैटू गुदवाएं है.


                                    जबलपुर के समीर कुमार का कहना है कि वह साइकल से दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चर्चा करेगें. इसके अलावा कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सलमान को धमकी देने वाले व उनपर हमला करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करेगें. सलमान के इस फैन ने अपने शरीर पर सलमान के टैटू बनवाए हैं. यहां तक कि अपनी पलकों पर भी सलमान का नाम लिखवाया है. इस बार भी उनके जन्मदिन पर वह एक और टैटू बनवाएंगे. समीर का कहना है कि दिल्ली के बाद वह साइकिल से ही मुंबई के लिए रवाना होंगे और वहां पर सलमान के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात कर उनकी लम्बी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे. गौरतलब है कि समीर दो वर्ष पहले भी जबलपुर से साइकिल लेकर मुंबई पहुंचे थे. मुम्बई पहुंचकर उन्होने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचकर रात 3 बजे सलमान खान से मुलाकात की थी. समीर से मुलाकात के बाद सलमान खान ने भी उनकी दीवानगी की प्रशंसा कर गले लगाया था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-