MP: जबलपुर में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू को धमकी, 9 बार फोन करके कहा तेरी हेकड़ी निकाल देगें, जांच में जुटी पुलिस

MP: जबलपुर में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू को धमकी

प्रेषित समय :19:09:42 PM / Thu, Dec 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू को अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि तूने लोन लिया था. तेरे भांजे ने लोन लिया, वो दे नहीं रहा. तू बहुत सयाना बन रहा, तेरी हेकड़ी निकाल दूंगा. इस तरह की धमकी मिलने के बाद प्रभात साहू ने लार्डगंज थाना में लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है.

भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू बीती शाम   रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने 7507095138 नंबर से कॉल किया. जैसे ही उन्होंने फोन रिसीव किया तो सामने से आवाज आई कि तूने लोन लिया है, तेरे भांजे ने लोन लिया ह,ए इस पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भांजे का नाम बताओ तो कॉलर ने कुछ अजीब सा नाम बताया जबकि उस नाम का मेरा कोई भांजा भी नहीं हैं. प्रभात साहू का कहना था कि जो भी व्यक्ति कॉल कर रहा था वह अपने आपको पुणे का बता रहा था. इसके बाद श्री साहू ने लार्डगंज थानाप्रभारी को मोबाइल नम्म्बर देते हुए लिखित शिकायत की है. जिसपर पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-