JABALPUR : पूर्व विधायक संजय शर्मा बोले, भाजपा के किसानों से किए वादे कोरी घोषणाएं बनकर रह गए

JABALPUR : पूर्व विधायक संजय शर्मा बोले, भाजपा के किसानों से किए वादे कोरी घोषणाएं बनकर रह गए

प्रेषित समय :15:52:08 PM / Sun, Dec 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के पहले किसानों व आमजनता से किए गए सभी वायदे कागजी साबित हुए है. इनमें कई तो वादे घोषणाएं बन रह गए. उक्ताशय की बात पूर्व कांग्रेस विधायक संजय शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा में कही.

                             पूर्व विधायक श्री शर्मा ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की 16 दिसंबर को भोपाल में विधानसभा का घेराव वृहद स्तर पर किया जाएगा. इसकी तैयारी हो चुकी है और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल में एकत्रित होंगे. उन्होने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को धान का 3100 व गेहूं का 2700 रुपए समर्थन मूल्य देने का जो वादा किया था आज तक पूरा नहीं हुआ. वहीं लाडली बहना योजना में महिलाओं को 3000 रुपए देने की भी घोषणा की गई थी वह भी अभी तक पूरी नहीं हुई. इसके अलावा आम जनता से जुड़ी अन्य घोषणाएं भी कागजों तक ही सिमट कर रह गई. सरकार की इसी वादा खिलाफी के विरोध में 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. इसी सिलसिले में वह जबलपुर पहुंचे हैं. उन्होने सीहोर जिले के कारोबारी मनोज परमार व उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. इसकी जानकारी लगने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पीडि़त परिवार के घर पर पहुंचे हैं. उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-