जबलपुर. मध्य प्रदेश इन दिनों जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में है, जिससे न्यूनतम तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है. इसके चलते सुबह खुलने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है.
इन परेशानी को देखते हुये कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना ने जिले में स्थित सभी विद्यालयों का संचालन सुबह 9 बजे से पहले नहीं करने के आदेश दिये हैं. यह आदेश सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय, आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्डों के स्कूल पर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




