तिरुवनन्तपुरम. केरल के पथानामथिट्टा जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज सुबह पथानामथिट्टा जिले में मल्लास्सेरी के पास एक कार और मिनी बस की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक तिरुवनंतपुरम से अपने घर लौट रहे थे.
पुलिस ने बताया कि तिरुवनंतपुरम से लौटते समय यह हादसा हुआ है. मिनी बस तेलंगाना से सबरीमाला जा रहे अयप्पा भक्तों को लेकर जा रही थी. आज सुबह करीब 4.15 बजे यह हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान मैथ्यू इपेन, उनके बेटे निखिल, निखिल की पत्नी अनु और अनु के पिता बीजू के रूप में हुई है.
30 नवंबर को हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि निखिल और अनु की शादी 30 नवंबर को हुई थी. दोनों मलेशिया में अपने हनीमून के बाद लौट रहे थे. मैथ्यू इपेन और बीजू उन्हें तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से लेने गए थे. परिवार से एक साथ चार लोगों के चले जाने से कोहराम मचा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-