JABALPUR: रेन-बसेरा के सुपरवाइजर-केयर टेकर पर एफआईआर दर्ज, संस्था को किया ब्लैक लिस्ट

JABALPUR: रेन-बसेरा के सुपरवाइजर-केयर टेकर पर एफआईआर दर्ज

प्रेषित समय :17:00:31 PM / Mon, Dec 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिविल लाइन स्थित रैन-बसेरा के सुपरवाइजर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. रेन बसेरा में रुकने आ रहे लोगों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से शिकायत की थी कि यहां पर ठहरने के नाम पर 50-50 रुपए लिए गए है. कलेक्टर ने मामले में अपर कलेक्टर से जांच कराई तो पाया कि सुपरवाइजर जितेन्द्र विश्वकर्मा ने  3-4 लोगों से रुपयों की मांग की थी. लोगों ने रेन बसेरा में रुकने के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट भी की थी. जिसके चलते सिविल लाइन थाना पुलिस ने बीएनएस धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिले में लगातार बढ़ती जा रही ठंड को देखते हुए शहर के अलग-अलग स्थानों में रेन बसेरा खोले गए है. नगर निगम इंदिरा मार्केट स्थित सेठ गोकुलदास धर्मशाला में रेन बसेरा संचालित करा रहा है. इसके सुपरवाइजर व केयर टेकर ने वहां पर ठहरने आ रहे लोगों से 50 रुपए की मांग की थी. जबकि नगर निगम द्वारा रुकने की फ्री व्यवस्था की गई है. इसके बाद भी बार-बार पैसों की मांग की गई. रहवासियों ने कलेक्टर को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि जबरन पैसे की वसूली रूकने के लिए की जा रही है. कलेक्टर ने शिकायत की जांच अपर कलेक्टर को सौंपी थी. अपर कलेक्टर द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि रेन बसेरा में सुपरवाइजर द्वारा रुकने के लिए रुपए लिए गए है. जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-