पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी हाईकोर्ट ने आज 27 वकीलों को सीनियर एडवोकेट बनाते हुए इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं ओबीसी आरक्षण पर कानूनी लड़ाई लड़ रहे जबलपुर के दो अधिवक्ताओं को भी सीनियर एडवोकेट बनाया गया है.
बताया गया है कि सीनियर अधिवक्ताओं के नामों की अधिसूचना जारी करने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी. जिसके चलते रजिस्ट्रार आफ जनरल ने आज अधिसूचना जारी कर दी हैं. ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के विपक्ष में खड़े एडवोकेट आदित्य संघी को सीनियर अधिवक्ता बनाया गया है, वहीं ओबीसी आरक्षण के पक्ष में खड़े अधिवक्ता रामेश्वर सिंह को भी सीनियर एडवोकेट बनाया गया है. इनके अलावा अमित सेठ, अंजली बनर्जी, अशोक लालवानी, एचएच रुपराह को भी सीनियर एडवोकेट बनाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-