नई दिल्ली. देशभर में सर्दी के मौसम के अजीबोगरीब रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं समुद्री तूफान की दस्तक है तो कहीं भारी बारिश हो रही है. कहीं बर्फबारी होने के आसार हैं तो कहीं शीतलहर ने हाड़ कंपा रखे हैं. घना कोहरा कुछ ही राज्यों में देखने को मिल रहा है, वहीं दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है.
देखा जाए तो दिसंबर के महीने में जैसी सर्दी पडऩी चाहिए, वह नहीं पड़ रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 22 दिसंबर तक मौसम इसी तरह रहने का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं कि 5 दिन तक पूरे देश में मौसम कैसा रहेगा? कहां शीतलहर चलेगी और कहां कोहरा छाएगा? कहां तूफानी हवाएं चलेंगी और कहां भारी बारिश होगी?
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग कीरिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में 16 दिसंबर को एक लो प्रेशर वाला एरिया बना. इसके और ज्यादा एक्टिव होने और अगले 2 दिन में 17-18 दिसंबर के बीच पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में तमिलनाडु की ओर बढऩे की संभावना है. वहीं मध्य और ऊपरी क्षोभ मंडल में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. इन दोनों के असर से तमिलनाडु में 17 और 18 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में आज 17 से 19 दिसंबर के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 17-20 दिसंबर के दौरान केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग जगहों पर पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट आंधी चलेगी और बिजली गिरने की संभावना है. 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसलिए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-