UP: सुहागरात के पहले दुल्हन ने पिलाई ससुरालियों को चाय, फिर अरमानों पर पानी फेर हुई चम्पत

UP: सुहागरात के पहले दुल्हन ने पिलाई ससुरालियों को चाय

प्रेषित समय :17:52:31 PM / Tue, Dec 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक दूल्हे के सुहागरात के सारे अरमानों पर दुल्हन ने पानी फेर दिया. दरअसल, एक युवक का धूमधाम से विवाह हुआ था. वह दुल्हन की विदा कर अपने घर लेकर आया. घर में नई दुल्हन को देखकर खुशियों का माहौल था.

रिश्तेदारों ने दूल्हा-दुल्हन का कमरा भी सजा रखा था. रात में सुहागरात का समय आया, तो दुल्हन चाय बनाकर ले आई, जिसको पीकर दूल्हा सहित सभी लोग गहरी नींद में सो गए. सोमवार की सुबह उठे तो देखा कि नई नवेली दुल्हन जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई है. परिजनों ने बेहोश पति व सास को सीएचसी में भर्ती कराया.

दूल्हे के भाई राजेश उर्फ भूरे ने बताया कि शादी में बिचौलिया की भूमिका हमारे एक रिश्तेदार ने निभाई थी. उसका नाम सुखदेव है. वह हरदोई जिले के थाना हरपालपुर के गांव गौटिया निवासी है. मेरे भाई शमशाबाद के मोहल्ला अकबरपुर दामोदर निवासी संवेश कुमार यादव की शादी कराने के लिए ढाई लाख रुपए लिए थे.

चाय में मिला दिया नशीला पदार्थ

रविवार को शादी के सभी कार्यक्रम हुए थे. दावत का आयोजन दूल्हे की तरफ से हुआ था. दुल्हन पूजा, उसकी मां, मौसी व मध्यस्थ सहित चार अन्य लोग कार से शमसाबाद स्थित गेस्ट हाउस पहुंच गए थे. वरमाला कार्यक्रम होने के बाद दुल्हन अपनी मौसी के साथ रात में घर आ गई. इस दौरान मौसी ने दुल्हन से कहा कि सभी के चाय बनाकर ले आओ. उसने चाय बनाई जो बहुत ज्यादा कड़वी थी. कड़वी होने के कारण किसी-किसी ने चाय थोड़ी पीकर ही रख दी, लेकिन संवेश और उसकी मां ने पूरी पी ली.

परिजनों ने मध्यस्थ को पकड़कर पुलिस को सौंपा

चाय पीने के बाद सभी को नशा छाने लगा, जिससे वह गहरी नींद में शो गए. सोमवार की सुबह उठकर देखा तो बहू व उसकी मौसी गायब थे. उर्मिला व संवेश की बेहोश हो गए थे. उनकी हालत ज्यादा खराब थी, क्योंकि उन्होंने पूरी चाय पी थी. परिजन दुल्हन के गांव हरदोई के माधौपुर पहुंचे, जहां उनका कोई अता पता नहीं था. उसके बाद परिजनों ने मध्यस्थ सुखदेव को पकड़ लिया, जिसको पुलिस के हवाले कर दिया.

लुटेरी दुल्हन ने चुराए पांच लाख के जेवर

संवेश के भाई राजेश उर्फ भूरे ने बताया कि दुल्हन बनकर घर आई लुटेरी पूजा ने लगभग पांच लाख के जेवर चुराए हैं. वह अपने साथ कुछ नकदी भी ले गई है. राजेश ने अज्ञात महिलाओं और सुखदेव के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. थाना प्रभारी तरुण सिंह भदौरिया ने जानकारी दी कि अभी तहरीर नहीं मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-