भगवान परशुराम भवन चंडीगढ़ में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

भगवान परशुराम भवन चंडीगढ़ में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

प्रेषित समय :17:40:47 PM / Tue, Dec 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़ (व्हाट्सएप- 8875863494). श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ और जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन ने मैक्स हॉस्पिटल मोहाली एवं मयूर नैचुरल हेल्थ केयर के सहयोग से भगवान परशुराम भवन सेक्टर 37 सी चंडीगढ़ में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया. श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान यशपाल तिवारी ने बताया कि यह शिविर महान बलिदानी भाई मतिदास, सतीदास और भाई दयालाजी की पुण्य स्मृति में लगाया जाता है.

नेचुरल हेल्थ केयर कैंप चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में उनकी आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम द्वारा और मैक्स हॉस्पिटल की ओर से अरुण कुमार ठाकुर के नेतृत्व में डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा यह निशुल्क हेल्थ केयर कैंप लगाया गया. चेकअप कराने आए लोगों का न केवल निशुल्क चेक अप किया गया बल्कि विदेशी मशीनों द्वारा उपचार सहित मुफ्त दवाइयां भी दी गयीं. 

जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक एवं मुख्य व्यवस्थापक प्रभु नाथ शाही के सौजन्य प्रयास से ही यह विशाल स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर सफल हो पाया जिसमें लगभग 100 से भी अधिक लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा सहित उपचार भी करवाया. पर्यावरण संरक्षण एवं हरियावल के क्षेत्रीय प्रमुख प्रभुनाथ शाही ने इस अवसर पर सभी सहायक कार्यकर्ताओं को निशुल्क सुंदर गमलों सहित पौधे भी बांटे.

श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के प्रधान यशपाल तिवारी ने अन्य तीनों संस्थाओं के सहयोग के आभार व्यक्त करते हुए सभा की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. श्री तिवारी ने बताया कि नेचुरल हेल्थ केयर उपचार के अंतर्गत भगवान परशुराम भवन सेक्टर 37 सी चंडीगढ़ में भी ब्लड सर्कुलेशन मशीन और पोर्टेबल मैजिक मशीन उपलब्ध कराई जाएगी जिससे रोगियों का निशुल्क उपचार किया जा सकेगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-