पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पुरानी बस्ती करमेता माढ़ोताल में रहने रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी संतोष चौबे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. संतोष चौबे की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने देखा कि लाश किचन में पड़ी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरु कर दी गई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुरानी बस्ती करमेता माढ़ोताल में रहने वाले बीएसएनएल से रिटायर्ड होने के बाद संतोष की अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर हत्या कर दी. संतोष चौबे को घर के बाहर न देख किराएदार ने आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव न आने से किराएदार घबरा गया. उसने संतोष चौबे के बेटे संजय को फोन पर खबर दी. कुछ देर बाद संजय पहुंच गया और दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचा तो देखा कि पिता संतोष चौबे खून से लथपथ हालत में किचन में पड़े है, सिर पर गंभीर चोट है. घटना की खबर मिलते ही माढ़ोताल पुलिस पहुंच गई.
जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मामले में किराएदार सहित अन्य लोगों से पूछताछ की है. देर रात शार्ट पीएम में भी संतोष चौबे की हत्या की पुष्टि की गई. पुलिस को पूछताछ में बेटे संजय चौबे ने बताया कि रिटायर्ड होने के बाद पिता संतोष चौबे घर में अकेले ही निवासरत रहे, यहां तक कि उन्होने मकान को किराए पर दे दिया था. वे प्रतिदिन पिता को दोपहर 11 बजे खाना भेजते रहे. उनका पूरा ख्याल रखते थे कि उन्हे कोई दिक्कत न हो. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-