एमपी का पचमढ़ी शिमला से भी ज्यादा ठंडा, जबलपुर, भोपाल सहित 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

एमपी का पचमढ़ी शिमला से भी ज्यादा ठंडा, 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

प्रेषित समय :19:50:51 PM / Tue, Dec 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में इस बात दिसम्बर का महीना ही जनवरी से ज्यादा ठंडा हो गया है. जबलपुर, मंडला, भोपाल सहित कई शहरों  में ठंड ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए. आठ दिनों से चल रही शीतलहर का अलर्ट आज भी जारी किया गया है. इसके अलावा एमपी का पचमढ़ी तो शिमला, जम्मू से भी ज्यादा ठंडा रहा है. यहां पर तापमान एक डिग्री पर आकर ठहर गया.

मौसम विशेषज्ञों की माने जबलपुर,भोपाल सहित 20 जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है, जिसमें शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, रायसेन, मंडला व छतरपुर में पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ भी जम सकती है. तेज ठंड के चलते देर रात हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भोपाल में 4 डिग्री, ग्वालियर-जबलपुर में 5 डिग्री तापमान रहा. वहीं इंदौर में 10.6 डिग्री व उज्जैन में 8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा मंडला, उमरिया, नौगांव, राजगढ़, खजुराहो में भी कड़ाके की ठंड रही. मंडला-उमरिया में 3 डिग्री, नौगांव में 3.8 डिग्री, राजगढ़ में 4.4 डिग्री दर्ज किया गया.

टीकमगढ़, रायसेन, रीवा, छिंदवाड़ा, मलाजखंड व सतना में तापमान 7 डिग्री से नीचे रहा तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार क्रिसमस 25 दिसम्बर से फिर ठंड का दौर शुरु होगा, हवा में ज्यादा ठंडक के कारण 31 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का दौर पड़ेगा. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवा के अतिरिक्त ये ऊंची हवा इस बार सर्दी बढ़ा रही है. उत्तर के मैदानी इलाकों से जब ठंडी हवा व पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवा हमारे यहां आती है उस वक्त तेज ठंड पड़ती है.

यह सब उत्तर भारत में पहुंचने वाले मौसमी सिस्टम वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण होता है. इस साल दिसंबर की ठंड ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, अधिकतर दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े में इतनी ठंड होती थी. लेकिन इस बात पहला पखवाड़ा ही असर दिखा गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-