JABALPUR: जिला विशेष शाखा कार्यालय में महिला पुलिस कर्मियों का डांस बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

JABALPUR: ​​​​​​​जिला विशेष शाखा कार्यालय में महिला पुलिस कर्मियों का डांस बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

प्रेषित समय :19:07:01 PM / Tue, Dec 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जिला विशेष शाखा (DSB) में प्रभारी महिला अधिकारी व सह-कर्मियों का तेरा जाना, दिल के अरमानों का लुट जाना गाने पर डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वीडियो में स्पेशल ब्रांच की प्रभारी, अधीनस्थ महिला पुलिस कर्मी कार्यालय के अंदर इस तरह से डांस कर रही है, जैसे किसी घरेलू आयोजन में शामिल होने आई हो. वीडियो में शासकीय कार्यालय में भीतर अनुशासन पद की गरिमा को दरकिनार कर यह डांस चर्चा का विषय बना हुआ.

वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा रही कि कुछ दिन पहले विभाग के एक कर्मचारी की सेवानिवृत रही. जिसके चलते कार्यालय में सामान्य रुप से विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसके चलते जिला विशेष शाखा  (DSB)  की प्रभारी सीमा इंगोले सहित अन्य महिला पुलिस कर्मी तेरा जाना, दिल के अरमानों का लुट जाना, गाना पर डांस करती रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया. वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया है. हालांकि जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.

गौरतलब है कि जिला विशेष शाखा, सुरक्षा व कानून व्यवस्था से संबंधित खुफिया जानकारी के संग्रह, मिलान व प्रसार से संबंधित है. जिला विशेष शाखा  (DSB)  आम तौर पर सार्वजनिक आंदोलन, विध्वंसक गतिविधियों जैसे संवेदनशील मामलों से निपटती है. जो राज्य व राष्ट्र की सुरक्षा के लिए संभावित और वास्तविक खतरा पैदा करते हैं. कमजोर व्यक्तियों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व प्रमुख उद्योगों के सुरक्षा मामले भी इसके दायरे में आते हैं. DSB प्रशासनिक रूप से विशेष शाखा मुख्यालय के अधीन हैं. लेकिन परिचालन रूप से संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक के अधीन हैं. इसके पास खुफिया जानकारी का प्रभावी नेटवर्क है और यह जिले को बहुमूल्य सेवा प्रदान कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पल-पल इंडिया न्यूज पुष्टि नहीं करता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-