मुंबई में बड़ा हादसा, एलीफेंटा जा रहा बोट गेटवे ऑफ इंडिया के पास पलटी, समुद्र में डूबने से 1 की मौत, 13 लापता

मुंबई में बड़ा हादसा, एलीफेंटा जा रहा बोट गेटवे ऑफ इंडिया के पास पलटी

प्रेषित समय :18:59:17 PM / Wed, Dec 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक बोट पलट गई, जिसमें सवार 80 लोग समुद्र में फंस गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रही है. इस हादसे में एक की मौत हो गई और अब भी 13 लोग लापता हैं. रेस्क्यू टीम दूसरी नाव पर समुद्र में फंसे लोगों को शिफ्ट करने की कोशिश कर रही है.

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में एक नाव पलट गई. इस बोट का नाम नील कमल बताया जा रहा है, जो यात्रियों को भरकर गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा की ओर जा रही थी. नाव अचानक से डिसबैलेंस हुई और सभी यात्री समुद्र में डूबने लगे. इस दौरान अचानक से एक बड़ी बोट पहुंची और तुरंत कई लोगों को बचा लिया.

सर्च अभियान में लगाए गए नौसेना के हेलीकॉप्टर

रेस्क्यू में भारतीय नौसेना के 4 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं. साथ ही नेवी की 11, समुद्री पुलिस की 3 और तटरक्षक की 1 नाव को सर्च अभियान में लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक, नाव में 80 लोग सवार थे, जिनमें से 66 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. समुद्र में डूबने से एक यात्री की जान चली गई, जबकि लापता 13 लोगों की तलाश जारी है.

बोट मालिक का भी बयान आया सामने

मुंबई पुलिस के अनुसार, इस घटना की जानकारी मिलते ही कई अन्य नावों से सुरक्षा टीम राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची और यात्रियों को निकालने का अभियान तेज किया. साथ ही गोताखोरों की टीम को भी लापता लोगों की तलाश में समुद्र में उतारा गया है. वहीं, बोट मालिक का आरोप है कि नौसेना की स्पीड बोट नील कमल बोट से टकरा गई थी, जिससे नाव पलट गई. नाव में 80 से 90 लोगों के सवार होने की क्षमता थी. मरीन ड्राइव की पुलिस और 108 एंबुलेंस की गाडिय़ां भी मौजूद हैं.

जानें बोट हादसे पर क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा बुधवार की शाम को हुआ. आज मौसम साफ था, इसलिए काफी संख्या में पर्यटक गेटवे ऑफ इंडिया घूमने के लिए पहुंचे, जिनमें से कई लोग बोटिंग करने के लिए समुद्र में उतरे. जैसे एक नाव किनारे को छोड़कर समुद्र के 50 मीटर अंदर गई, वैसे यह हादसा हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-