संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के बाद राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास का केस, राहुल बोले भाजपा सांसदो ने मुझे धमकाया

संसद में धक्का-मुक्की के बाद राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास का केस

प्रेषित समय :18:45:52 PM / Thu, Dec 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. संसद परिसर में आज सुबह के वक्त हुई धक्का-मुक्की के चलते बालासोर उड़ीसा से सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए. उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दियाए जो उनके ऊपर गिरा. श्री सारंगी जब मीडिया के सामने आए उस वक्त उनके सिर से खून निकल रहा था. सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है, जिन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर व बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला व प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खडग़े से धक्का-मुक्की करने व खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. मामले में जब राहुल से  सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाते हुए धक्का-मुक्की की है. संसद के मेन गेट मकर द्वार का घेराव करके उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने भी कहा कि मेरे व प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई. खडग़े ने कहा कि धक्का लगने से उनके घुटने में चोट आई है.

पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई इसके बाद उन्होंने दोनों सांसदों से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना. गौरतलब है कि आज सुबह संसद में इंडिया ब्लाक व भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. इंडिया ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के बयान की निंदा और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था. वहीं भाजपा सांसद भी अंबेडकर पर कांग्रेस की बयानबाजी का विरोध कर रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों के सांसद आमने-सामने आ गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई.

हालांकि कांग्रेस सासंद राहुल गांधी भी अपने साथियों के साथ घायल सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को देखने पहुंचे. हालांकिए उन्होंने सारंगी से क्या बातचीत की यह अभी सामने नहीं आया है. पत्रकारों ने मीडिया ने राहुल से सवाल पूछा कि विपक्षी सांसद धक्का-मुक्की का आरोप लगा रहे हैं तो उन्होंने कहा नहीं-नहीं, आपके कैमरा में होगा. ये पार्लियामेंट का एंट्रेंस है, मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे. संसद में जाना हमारा अधिकार है, भाजपा के मेंबर्स हमें अंदर जाने से रोक रहे थे.

शिवराजसिंह बोले, संसद के इतिहास का ये काला दिन है-

चोटिल प्रताप सारंगी व मुकेश राजपूत से मिलने भाजपा सांसद प्रल्हाद पटेलए पीयूष गोयल और कृषि मंत्री शिवराज सिंह राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रताप चंद्र सारंगी को देखकर मन पीड़ा से भर गया है. संसद के इतिहास का ये काला दिन है. मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गईं. राहुल गांधी व कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता.

किरेन रिजिजू बोले कराटे क्या दूसरों को मारने के लिए सीखा-

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा के दो सांसदों को जोर से धक्का दिया, उनके खून निकाल दिया. संसद शारीरिक प्रदर्शन की जगह नहीं है, संसद कोई कुश्ती का मंच नहीं है. अगर सब लोग मारपीट करने लग जाएं तो संसद कैसे चलेगा. वे तो नेता प्रतिपक्ष हैं उन्हें पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है. आपने कराटे दूसरों को मारने के लिए सीखा है क्या. ये कोई राजा की पर्सनल प्रॉपरिटी नहीं है. अगर हमारे सांसद भी हाथ उठाते तो क्या हाल होता. हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हैं. बाद में देखेंगे कि क्या कार्रवाई करनी है.

शाह के बयान पर हंगामा, दोनो सदन स्थगित-

संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार दूसरे दिन आज गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर बयान को लेकर हंगामा हुआ. शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में कहा था. अभी एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर.... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. कांग्रेस ने इस बयान को अंबेडकर का अपमान बताया है और शाह को कैबिनेट से बर्खास्त किए जाने की मांग की है. आज विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर विरोध मार्च निकाला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर पहुंचे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-