पूजा बनर्जी-मल्लिका शेरावत से ED ने की पूछताछ, मैजिक विन गैम्बलिंग ऐप के प्रमोशन से जुड़ी, जिसका मालिक पाकिस्तानी है

पूजा बनर्जी-मल्लिका शेरावत से ED ने की पूछताछ

प्रेषित समय :15:42:22 PM / Thu, Dec 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुम्बई. फिल्म स्टार मल्लिका शेरावत व टीवी कलाकार पूजा बनर्जी से मैजिक विन गैम्बलिंग ऐप से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने  पूछताछ की. पूछताछ कब हुई इसका पता नहीं चला है लेकिन आज यह खबर चर्चाओं में बनी रही. दोनों एक्ट्रेस मैजिक विन गैंबलिंग ऐप के प्रमोशन से जुड़ी थीं.

खबरों के अनुसार जांच में दोनों एक्ट्रेसेस दोषी नहीं पाई गई हैं. यह भी जानकारी सामने आई है कि इस ऐप का मालिक पाकिस्तानी नागरिक है जबकि दुबई से कुछ भारतीय नागरिक इसका ऑपरेशन कर रहे थे. ED की जांच में सामने आया है कि मैजिक विन ऐप ने गैरकानूनी तरीके से टी 20 वल्र्ड कप का ब्रॉडकास्ट किया गया था. साथ ही ऑनलाइन बेटिंग लगाई गई थी.

मल्लिका शेरावत ने ईमेल के जरिए ED को अपना जवाब भेजा था जबकि पूजा बनर्जी ईडी के अहमदाबाद कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंची थीं. सूत्रों के अनुसार ED ने दो बड़े सेलिब्रिटीज को भी समन भेजे हैं. इसके अलावा अगले सप्ताह 7 बड़े सेलिब्रिटी, टीवी कलाकार व कॉमेडियन को भी समन भेज सकती है. इस केस में पिछले 6 महीनों में ED ने देशभर में लगभग 67 जगह छापेमारी की है. ED ने कहा था कि ऐप की लॉन्च पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. इन लोगों ने मैजिक विन के प्रचार के लिए वीडियो व फोटो शूट कराए व अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी किया था.

पिछले साल फरवरी की बात है UAE के चमचमाते शहर रास अल खैमाह में एक आलीशान शादी हुई. इसके मेहमानों के लिए चार्टर्ड प्लेन लगे थे. पार्टी में शामिल होने व परफॉर्म करने के लिए सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, टाइगर श्राफ जैसे दर्जनों सेलिब्रिटी बुलाए गए. शादी के लिए योगेश बापट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को हायर किया गया.

इस लैविश शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च हुए और पूरा पेमेंट हवाला या कैश में किया गया. ये शादी थी छ्त्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले 28 साल के सौरभ चंद्राकर की. इस शादी के बाद सौरभ व उनका महादेव बेटिंग ऐप जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया. इसी मामले में रणबीर कपूर व कपिल शर्मा जैसे सेलिब्रिटीज को ईडी ने समन भेजा है. महादेव बेटिंग की मनी लॉन्ड्रिंग के इस लपेटे में दर्जनों बॉलीवुड सेलिब्रिटी आ गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-