नई दिल्ली. बीते दिन संसद में तगड़ा हंगामा देखने को मिला. विपक्षी नेताओं की धक्का मुक्की में बीजेपी के 2 सांसद गंभीर रूप से चोटिल हो गए. सांसदों का आरोप है कि उन्हें यह चोट नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वजह से लगी है. ऐसे में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए बीजेपी को नौटंकी बताया है.
राहुल गांधी पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए संजय राउत ने कहा कि मैं कल राहुल जी के साथ था. ये जो सारंगी और राजपूत हैं, उनको मैं अच्छे से जानता हूं. दोनों को ड्रामा का अवॉर्ड मिलना चाहिए. पूरी की पूरी बीजेपी ही नौटंकी है.
अमित शाह माफी मांगने को तैयार नहीं- संजय
बाबा साहेब अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि मुंबई कांग्रेस ऑफिस में तोडफ़ोड़ की गई. यह सब सत्ता की मस्ती है. अमित शाह बाबा साहेब के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं और माफी मांगने को भी तैयार नहीं हैं.
शिंदे-अजित बनेंगे प्रधानमंत्री- संजय
अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद मिलने पर भी संजय राउत ने तंज कसा है. संजय राउत ने कहा कि अजित पवार को प्रधानमंत्री भी बनाया जा सकता है. उनको कुछ भी बना सकते हैं. एकनाथ शिंदे को भी प्रधानमंत्री बना सकते हैं. फिर देवेंद्र फडणवीस क्या करेंगे?
सीएम माफी मांगे- संजय
कल्याण की घटना पर टिप्पणी करते हुए संजय राउत ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ने मराठी लोगों के हित के लिए शिवसेना बनाई थी. इन्होंने इसे तोड़कर कमजोर करने का काम किया है. शिवसेना का चिन्ह इन्हें दिया गया, लेकिन ये नामर्द लोग सत्ता के लिए लाचार हैं. इन लोगों ने मराठियों को कमजोर किया है. इनकी सरकार आने के बाद मराठियों पर अत्याचार और भी ज्यादा बढ़ गया है. कल्याण भी मुंबई का हिस्सा है. ऐसे में कल की घटना पर मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-