बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 8875863494). गायत्री मण्डल के प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा श्री पीताम्बरा आश्रम के साधक-साधिकाओं के समूह ने शहर के रातीतलाई स्थित नेमा धर्मशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ का पूजन किया और स्वस्तिवाचन ऋचाओं एवं गुरु अर्चन मंत्रों से श्रीमद्भागवत कथावाचक आध्यात्मिक चिन्तक एवं प्रमुख गौ संत श्री रघुवीरदासजी महाराज का अभिनन्दन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस अवसर पर गायत्री मण्डल के मुख्य संरक्षक पूर्व आयुक्त दिलीप गुप्ता, संरक्षक डॉ. दिनेश भट्ट एवं उपाध्यक्ष मनोहर जोशी ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया और सनातन परम्पराओं के संरक्षण एवं संवर्धन तथा गौसेवा के क्षेत्र में संचालित ऐतिहासिक जागृति संचार गतिविधियों एवं प्रकल्पों की सराहना की और उनके योगदान को अनुकरणीय बताया.
इस दौरान् गायत्री मण्डल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों पं. राकेश शुक्ला, सीए अंजनी त्रिवेदी, एड्वोकेट यशपाल गुप्ता, भालचन्द्र आचार्य, अनन्त गुप्ता, द्रोमिल त्रिवेदी, पीताम्बरा परिषद के संयोजक पं.नरेन्द्र आचार्य, वास्तु परिषद के संयोजक पं. चन्द्रशेखर जोशी, पं. अंकित त्रिवेदी, मनोहर एच. जोशी, नगेन्द्र चावलवाला, रमेश रेवाशंकर भट्ट, पं. चन्द्रेश व्यास, निकुंज सोनी, पं. मनोज नरहरि भट्ट ने पुष्पहारों से संतश्री का अभिनन्दन किया.
मातृ शक्ति समूह ने भी किया अभिनंदन....
गायत्री मण्डल के मातृशक्ति समूह ‘पीताम्बरा शक्ति’ की सदस्याओं मिथिलेश कौशिक, प्रीति गुप्ता, आशा जोशी, नीना गुप्ता, पुष्पा व्यास, प्रेरणा उपाध्याय, बबिता गुप्ता आदि ने भी व्यास पीठ का पूजन किया और कथावाचक गौ संत श्री रघुवीरदासजी महाराज का मातृ शक्ति एवं श्री पीताम्बरा आश्रम की साधिकाओं की ओर से अभिनन्दन किया. इससे पूर्व सभी ने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया.
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी प्रमुख संत श्री रघुवीरदासजी महाराज का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-