UP में अनोखी मैरिज: 2 लड़कियों को हुआ इश्क, शादी के लिए किया गजब का काम

UP में अनोखी मैरिज: 2 लड़कियों को हुआ इश्क, शादी के लिए किया गजब का काम

प्रेषित समय :16:11:26 PM / Sun, Dec 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक गजब की शादी देखने को मिली है. इस शादी की चर्चा न सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश में हो रही है. आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि प्यार में लोग हर हद पार कर देते हैं. ऐसा ही कुछ कन्नौज में भी हुआ है. 2 सहेलियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. मगर समलैंगिक शादी को भारत में मान्यता नहीं मिली है. ऐसे में शादी करने के लिए एक लड़की लड़का बन गई. जी हां, तीन ऑपरेशन करवाने के बाद लड़की ने अपना जेंडर चेंज करवाया और अपनी सहेली से शादी कर ली.

ब्यूटी पार्लर वाली से हुआ प्यार

प्यार की यह कहानी कन्नौज के सरायमीरा का है. यहां स्थित सर्राफा बाजार कारोबारी की बेटी बचपन से ही लड़कों की तरह रहती थी. उसे लड़का बनना बेहद पसंद था. इसी बीच उसकी दोस्ती एक लड़की से हो गई. लड़की ब्यूटी पार्लर चलाती है. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और पूरे इलाके में उनके रिश्ते की चर्चा होने लगी.

7 लाख रुपए में 3 बार हुआ ऑपरेशन

आखिर में दोनों ने अपने प्यार को रिश्ते का नाम देने का फैसला किया. मगर कानूनी रूप से समलैंगिक शादी को मान्यता नहीं दी जा सकती थी. ऐसे में सर्राफा कारोबारी की बेटी शिवांगी ने अपना जेंडर बदलने की ठानी. शिवांगी ने 3 बार ऑपरेशन करवाया. इस पूरी प्रक्रिया में 7 लाख रुपए लगे और शिवांगी हमेशा के लिए लड़का बन गई. 25 नवंबर को शिवांगी ने अपनी सहेली से धूमधाम के साथ शादी रचाई.

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

बता दें कि शिवांगी और उसकी सहेली की पहली मुलाकात ज्वेलरी की दुकान पर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में जान-पहचान बढ़ने लगी और कुछ ही समय में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. ऐसे में उन्होंने साथ रहने का फैसला कर लिया. शुरुआत में परिवार के लोग इस शादी के बिल्कुल खिलाफ थे, मगर आखिर में दोनों के प्यार के सामने घर वालों ने भी घुटने टेक दिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-