अहमदाबाद में बाबा साहेब की मूर्ति की नाक तोड़ी गई, बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे लोग, प्रदर्शन

अहमदाबाद में बाबा साहेब की मूर्ति की नाक तोड़ी गई, बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे लोग, प्रदर्शन

प्रेषित समय :14:56:03 PM / Mon, Dec 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अहमदाबाद के खोखरा इलाके में बाबासाहेब की एक मूर्ति की नाक तोड़ दी गई. इससे इलाके में तनाव के हालात बन गए हैं. भारी संख्या में जमा लोग धरने पर बैठ गए हैं. लोगों की मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार उसका सार्वजनिक जुलूस निकाला जाए.

खोखरा इलाके में शास्त्री कॉलेज के सामने डॉ. बाबा साहेब की यह मूर्ति लगी हुई है. आज सुबह सड़क से गुजरा रहे कुछ लोगों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त हालात में देखा और इसके बाद लोगों की भीड़ जमा होती चली गई. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था. पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

घटना के बाद स्थानीय लोग मूर्ति के सामने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के चलते एहितायतन एक तरफ की सड़क को बंद कर डायवर्जन दिया गया है. मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे.

शहर की शांति भंग करने की कोशिश- पार्षद

पार्षद जगदीश राठौड़ ने कहा कि खोखरा में जयंती वकील चाली के पास सुबह-सुबह असामाजिक तत्वों ने डॉ. बाबा साहेब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. आसामाजिक तत्वों ने जानबूझकर ऐसा कर शहर की शांति भंग करने की कोशिश की है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को गुंडे-बदमाशों का जुलूस निकलवा रहे हैं. उसी तरह इन आरोपियों का भी मुंह काला कर जुलूस निकाला जाना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-