चेन्नई : इस कंपनी ने कर्मचारियों को कर दिया मालामाल, गिफ्ट में दीं कार और बाइक, ये है कारण

चेन्नई : इस कंपनी ने कर्मचारियों को कर दिया मालामाल, गिफ्ट में दीं कार और बाइक, ये है कारण

प्रेषित समय :14:28:17 PM / Mon, Dec 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चेन्नई. चेन्नई की एक कंपनी ने कर्मचारियों को क्रिसमस पर महंगे गिफ्ट दिए हैं. सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को टाटा की कार, एक्टिवा और बाइक उपहार में दी हैं. कंपनी के मालिक ने ये उपहार कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए दिया है. जानकारी के अनुसार कंपनी के 20 कर्मचारियों ने टारगेट हासिल किया था, इसके बाद मालिक ने उनको कार, बाइक और स्कूटी उपहार में दी.

बता दें कि यह कंपनी माल ढुलाई में देरी, अकुशल आपूर्ति श्रृंखला समाधान जैसी लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की आम चुनौतियों का समाधान करती है. कंपनी के फाउंडर और एमडी डेन्जिल रायन ने बयान में कहा हमारा मिशन सभी आकार के बिजनेस के लिए लॉजिस्टिक्स को सरल बनाना है. हमारा लक्ष्य ऐसे समाधान प्रदान करना है जो न केवल कुशल हों, बल्कि पर्यावरण के प्रति सचेत हों.

हीरा कारोबारी भी दे चुके हैं महंगे सामान

कर्मचारियों के उपहार पर उन्होंने कहा इस तरह की पहल से कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ती है और कंपनी के प्रति उनका जुड़ाव बढ़ता है. प्रेरित कर्मचारी हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ देते हैं. बता दें कि यह इस प्रकार का पहला उदाहरण नहीं है. इससे पहले हीरा इंडस्ट्री के जाने माने उद्योगपति सावजी ढोलकिया कर्मचारियों को तोहफे में कार और घर भी दे चुके हैं. ढोलकिया खास मौकों पर अपने कर्मचारियों को महंगे फ्लैट, लग्जरी कार, ज्वैलरी देकर चर्चाओं में रहते हैं. उनका मानना है कि कर्मचारियों को खुश रखकर ही उनसे बेहतर प्रदर्शन करवाया जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-