JABALPUR : पीयूसी वैन को बदमाशों ने किया आग के हवाले, शहपुरा टोला नाका पर घटना

JABALPUR : पीयूसी वैन को बदमाशों ने किया आग के हवाले, शहपुरा टोला नाका पर घटना

प्रेषित समय :19:29:28 PM / Mon, Dec 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा टोल नाका पर उस वक्त सनसनी फैल गई. जब कुछ बदमाशों ने टोला नाका के पास खड़ी पीयूसी वैन को आग के हवाले कर दिया. धू-धू कर जल रही वेन का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार शहपुरा टोलनाका के पास एक पीयूसी वेन खड़ी रही. इस दौरान 5-6 बदमाश आए, जिन्होने पेट्रोल डालकर पीयूसी में आग लगा दी. आग देख राह चलते लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. वेन में लगी आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी. इस बीच कुछ लोगों ने आग पर काबू पाने पानी भी फें का लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड पहुंच गई, जिसने आग पर काबू पा लिया. पीयूसी वेन में आग लगने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. वेन के मालिक साहिल पटेल का कहना है कि आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक को वह जानता है. आगजनी की घटना में करीब सात लाख रुपए की क्षति होना बताई जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-