जबलपुर: रेलवे की मदद से महिला की कराई गई सुरक्षित प्रसूति, परिजनों ने प्रशासन का जताया आभार

जबलपुर: रेलवे की मदद से महिला की कराई गई सुरक्षित प्रसूति

प्रेषित समय :19:19:23 PM / Sat, Dec 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा जाने वाली ट्रेन में आज शनिवार 21 दिसम्बर की सुबह रेलवे की मदद से एक महिला की जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित प्रसूति कराई गई. रेलवे की तत्परता से मिली चिकित्सकीय सहायता से यात्री के परिजनों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:00 बजे गाड़ी संख्या 02188 के एस-2 कोच की 58 नंबर सीट पर एक महिला यात्री श्रीमती करूणा साकेत उम्र 20 वर्ष, जो अपने पति एवं देवर के साथ कल्याण से रीवा के लिए यात्रा कर रही थी जो 9 महीने गर्भ से है उन्हें लेबर पेन हो रहा है जिससे महिला को बहुत दर्द हो रहा है जिसकी सूचना रेल मदद पोर्टल के द्वारा दी गई कि अर्जेंट मेडिकल हेल्प चाहिए.

सीनियर डीसीएम के निर्देशन पर स्टेशन ड्यूटी पर उपस्थित उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) हेमन्त पेन्द्रे की सहायता से तुरंत ही रेलवे अस्पताल में सूचना दी गई एवं गाड़ी आगमन पर रेलवे डॉक्टर रसिका के साथ महिला यात्री को अटेंड किया डॉ मैडम ने अपने परिचारिका के साथ प्रसूति करवाई जिससे पुत्री का जन्म हुआ एवं जच्चा बच्चा सुरक्षित है इसके साथ ही अग्रिम उपचार एवं देखरेख हेतु उन्हें एंबुलेंस से नजदीकी एल्गिन हॉस्पिटल में भेजा गया. यात्री को रेल प्रशासन द्वारा की गई इस मदद के लिए संबंधित यात्री के परिवार एवं उनके साथियों ने रेल प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-