शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 498 अंक की तेजी, निफ्टी भी 165 अंक चढ़ा, स्मॉलकैप में 331 अंक की गिरावट रही

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 498 अंक की तेजी, निफ्टी भी 165 अंक चढ़ा, स्मॉलकैप में 331 अंक की गिरावट रही

प्रेषित समय :16:20:11 PM / Mon, Dec 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 23 दिसंबर को सेंसेक्स में 498 अंक की तेजी के साथ 78,540 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 165 अंक की तेजी रही, ये 23,753 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई स्मॉलकैप 331 अंक गिरकर 54,817 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट रही. रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ.

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को सेंसेक्स 1176 अंक की गिरावट के साथ 78,041 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 364 अंक की गिरावट रही, ये 23,587 के स्तर पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट थी. जबकि, निफ्टी के 45 शेयरों में गिरावट और केवल 5 में तेजी थी. बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडाइसेज में शुक्रवार को गिरावट थी. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी में 3.84 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 2.58 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 2.42 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 2.07 प्रतिशत की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-