शेयर मार्केट: सेंसेक्स 887 अंक की तेजी के साथ 82,177 पर बंद, निफ्टी भी 219 अंक चढ़ा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 887 अंक की तेजी के साथ 82,177 पर बंद

प्रेषित समय :16:02:33 PM / Fri, Dec 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सेंसेक्स 13 दिसंबर शुक्रवार को 887 अंक की तेजी के साथ 82,177 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 80,082 से 2,131 अंक संभलकर डे-हाई 82,213 के स्तर पर पहुंच गया था.

वहीं निफ्टी भी 219 अंक की तेजी के साथ 24,768 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी दिन के निचले स्तर 24,180 से 612 अंक संभलकर डे-हाई 24,792 के स्तर पर पहुंच गया था. सेंसेक्स से 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.29 प्रतिशत चढ़ा.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजार में जापान के निक्?केई में 0.95% की गिरावट और कोरिया के कोस्पी में 0.50% की तेजी रही. चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 2.01% की गिरावट के साथ बंद हुआ. एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों  ने 12 दिसंबर को 3,560.01 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने भी ने ?2,646.65 करोड़ के शेयर खरीदे.

12 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.53 प्रतिशत गिरकर 43,914 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.54 प्रतिशत गिरकर 6,051 पर और नैस्डैक 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,902 पर बंद हुआ.

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले कल यानी 12 दिसंबर को सेंसेक्स 236 अंक की गिरावट के साथ 81,289 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 93 अंक की गिरावट रही, ये 24,548 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट थी. एनर्जी, एफएमसीजी और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट थी. वहीं आईटी और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त देखने को मिली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-