क्रेडिट कार्ड : हेल्दी क्रेडिट प्रोफाइल मेंटेन करें, वरना तगड़े ब्याज के लिए तैयार रहें?

क्रेडिट कार्ड : हेल्दी क्रेडिट प्रोफाइल मेंटेन करें, वरना तगड़े ब्याज के लिए तैयार रहें?

प्रेषित समय :20:03:46 PM / Mon, Dec 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के फैसले पर रोक लगाते हुए क्रेडिट कार्ड बिल का देर से भुगतान करने वालों से सालाना 30 प्रतिशत से अधिक ब्याज वसूलने की स्वीकृति दे दी है.
खबरों की मानें तो.... क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरने पर बैंक ज्यादा ब्याज वसूलते हैं, जब यह मामला राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में पहुंचा, तो आयोग ने क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर को 30 प्रतिशत तक सीमित कर दिया था.
याद रहे.... क्रेडिट कार्ड का उपयोग आमतौर पर लोग अपने पास पर्याप्त पैसा नहीं होने पर करते हैं, लेकिन इसमें समय से भुगतान करना जरूरी होता है, वरना बैंक को अधिक ब्याज के साथ रकम लौटानी पड़ती है.
खबर है कि.... सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के 30 प्रतिशत सीमा के फैसले पर रोक लगाते हुए बैंकों को क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट पर हाई इंटरेस्ट लगाने की स्वीकृति दे दी है, मतलब.... अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को समय पर बिल नहीं चुकाने पर ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है.
खबरों पर भरोसा करें तो.... अदालत के इस फैसले के बाद अब बैंक अपने हिसाब से क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर लेट पेमेंट होने पर पेनाल्टी लगा सकती है.
इस मामले में बैंकों का पक्ष यह था कि.... यदि ब्याज दर को 30 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया, तो उन्हें कार्ड डिफॉल्ट होने की स्थिति से असरदार तरीके से निपटने में मदद नहीं मिलेगी, अब अदालत के फैसले के बाद बैंक क्रेडिट कार्ड के लेट बिल पेमेंट पर 49 प्रतिशत तक इंटरेस्ट पेनाल्टी के रूप में लगा सकती है.
जानकारों का कहना है कि.... क्रेडिट कार्ड धारको को पहले भी सतर्क रहना होता था और अब नए फैसले के बाद हेल्दी क्रेडिट प्रोफाइल मेंटेन करना ज्यादा जरूरी हो गया है, वरना तगड़े ब्याज के लिए तैयार रहना होगा!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-