दाऊद के भाई इकबाल कासक पर ED ने कसा शिकंजा, ठाणे का फ्लैट किया कुर्क

दाऊद के भाई इकबाल कासक पर ED ने कसा शिकंजा

प्रेषित समय :14:49:28 PM / Tue, Dec 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुम्बई. महाराष्ट्र के मुम्बई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर शिकंजा कस दिया है. इडी ने इकबाल कासकर के मुंबई स्थित फ्लैट जब्त कर लिया है. इब्राहिम के खिलाफ 2017 में ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल में मामला दर्ज किया गया था. यह संपत्ति कथित तौर पर जबरन वसूली के माध्यम से अर्जित की गई थी. ईडी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठाणे में एक फ्लैट जब्त किया है. कावेसर में नियोपोलिस टॉवर में स्थित फ्लैट मार्च 2022 से अस्थायी कुर्की के अधीन था.

जांच में पता चला कि यह संपत्ति जबरन वसूली से अर्जित की गई थी. साल 2022 में पूछताछ के बाद ईडी की ओर से कई जगहों पर कार्रवाई की गई. साल 2017 में ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने एक मामला दर्ज किया था. यह पता चला कि इकबाल कासकर व उसके सहयोगी मुमताज शेख व इसरार सईद ने कई व्यापारियों से संपत्ति व धन की उगाही की थी. बिल्डर पर संपत्ति की रजिस्ट्री मुमताज शेख के नाम करने का दबाव डाला गया. इस संपत्ति की कीमत करीब 75 लाख रुपये थी. 2022 में ही जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत चार्जशीट दाखिल की थी जो ठाणे पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित थी. इसमें रंगदारी से लेकर कई गंभीर आरोप शामिल थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-