सीएम योगी बोले भाजपा अम्बेडकर के सपनो का भारत बनाने का काम कर रही है, कांग्रेस ने सिर्फ अपमान ही किया है

सीएम योगी बोले भाजपा अम्बेडकर के सपनो का भारत बनाने का काम कर रही है

प्रेषित समय :16:22:51 PM / Tue, Dec 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब बीआर अम्बेडकर का अपमान करने, दलित व वंचित समुदायों की उपेक्षा करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की है. उन्होंने कांग्रेस पर अंबेडकर की चुनावी हार की साजिश रचने और उनके सम्मान में स्मारक स्थापित करने में विफल रहने का आरोप लगाया. इसके विपरीत उन्होंने अंबेडकर की विरासत का सम्मान करने के लिए भाजपा के प्रयासों पर प्रकाश डाला. जिसमें अंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों पंचतीर्थ को विकसित करना भी शामिल है.

योगी ने कहा कि बाबा साहेब ने देश की आजादी व संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. हर भारतीय के मन में बाबा साहब के प्रति श्रद्धा व सम्मान की भावना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब के सपनों का देश बनाने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को सम्मान दिया है. सीएम ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने आपातकाल के दौरान संविधान की प्रस्तावना में संशोधन किया. जिसमें धर्मनिरपेक्ष व समाजवादी जैसे शब्द जोड़े गए. जिनके बारे में उनका तर्क है कि ये अंबेडकर की मूल दृष्टि का हिस्सा नहीं थे. इसके अलावा उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा ने लगातार दलितों और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के उत्थान के लिए काम किया है. जबकि यह कांग्रेस की उपेक्षा व तुष्टिकरण की राजनीति के कथित इतिहास से अलग है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-