पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड के खटीमा से एक शादी समारोह में शामिल होने आए 11 लोग वापस लौट रहे थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुल्हन पक्ष के ये लोग गुरुवार रात पीलीभीत के चंदोई कस्बे में हुए एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. देर रात समारोह से वापस लौटते समय उनकी कार पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे के पास एक पेड़ से टकरा गई और फिर एक खाई में जा गिरी.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, तब तक 5 लोग अपनी जान गंवा चुके थे. अस्पताल में इलाज के दौरान एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-