नई दिल्ली. देश के तीन राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते हिमाचल में दो नेशनल हाईवे सहित 30 सड़कें बंद हो गई हैं.
शिमला में मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई, जिससे सड़कों पर 3 इंच बर्फ की परत जम गई. इससे सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग लौट रहे टूरिस्ट की गाडिय़ां सड़क पर फिसलने लगीं.
देर रात तक 1000 से ज्यादा गाडिय़ां अटल टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ में फंसीं. पुलिस ने गाडिय़ां निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. उत्तराखंड में भी गढ़वाल हिमालय में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब व कुमाऊं में मुनस्यारी में ताजा बर्फबारी हुई है. जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में बारिश भी हुई. राजस्थान के गंगानगर, अनूपगढ़, चुरू व बीकानेर में 10 इंच तक बारिश हुई. राजस्थान में अगले 3 दिन व एमपी में अगले 4 दिन ओले-बारिश का अलर्ट है.
इसके चलते राजस्थान सरकार ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में इस साल व्हाइट क्रिसमस मनाया जाएगा. इससे पहले 2018 में क्रिसमस पर बर्फबारी हुई थी. यहां पर सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद यहां 3 इंच तक बर्फ जम गई है. इसी तरह राजस्थान में सीजन की पहली बारिश (मावठा) के कारण शहरों में दिन का अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. दिन में शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई. गंगानगर, चूरू, पिलानी (झुंझुनूं) में दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा.
एमपी में अगले 4 दिन ओले-बारिश-
प्रदेश के ज्यादातर शहरों से कड़ाके की ठंड का दौर खत्म हो गया है. ऐसा उत्तरी हवाओं के नहीं आने व वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी के कारण हुआ है. हालांकि अगले 4 दिन तक ओले, बारिश व कोहरा रहेगा. वहीं रात में ठंडी हवाओं से ठिठुरन रहेगी. मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को भोपाल, ग्वालियर सहित 21 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में कोहरे व शीतलहर का यलो अलर्ट-
हरियाणा के 2 जिलों सोनीपत व पानीपत में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई. वहीं महेंद्रगढ़ व भिवानी सहित कई जगह बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने कोहरे व शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है. 6 जिलों में शीतलहर चलेगी.
पंजाब के 17 जिलों में धुंध व कोल्ड बेव का अलर्ट-
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पंजाब-चंडीगढ़ में एक बार फिर ठंड ने जोर पकड़ लिया है. बीते 24 घंटों में पंजाब का तापमान 6 डिग्री गिरा. जो सामान्य से 4.9 डिग्री कम है. वहीं चंडीगढ़ के तापमान में 9.5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है जो सामान्य से 6.4 डिग्री कम है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-