बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. यहां 24 साल की लड़की ने 6 लोगों से शादी के नाम पर ठगी की है. वह सातवें शख्स से शादी करने के नाम पर लूटने की तैयारी कर रही थी लेकिन उससे पहले पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को पकड़ लिया. बांदा के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसपी अंकुर अग्रवाल से मामले की शिकायत की थी कि कुछ लोग शादी के नाम पर ठगी कर रहे हैं.
शिकायत के बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जांच के दौरान जो बातें पता चली उसे सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. आरोपियों ने बताया कि वह ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिनकी शादी नहीं हो पा रही थी. किसी को इनपर शक ना हो इसके लिए वह लोगों से स्टाम्प या नोटरी के माध्यम से लिखा पढ़ी भी कराते, फिर शादी की रस्में पूरी होती थीं. लड़की की विदाई होती थी और वह ससुराल जाती थी और मौका पाकर वहां से सारा सामान लूटकर फरार हो जाती थी.
पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया
एएसपी शिवराज ने बताया कि पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग शादी का झांसा देकर ठगी की है. इनके ग्रुप में 24 साल की महिला दुल्हन बनती थी और अन्य एक महिला उसकी मां बनती थी. पुलिस ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-