नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने जनता को फ्रीबीज बांटने का काम शुरू किया है. हालांकि, दो विभागों ने नोटिस जारी करते हुए साफ कहा है कि संजीवनी और महिला सम्मान योजना जैसी कोई स्कीम ऑफिशियल नहीं है. इसके लिए जो भी रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, वो सभी भ्रामक हैं.
बता दें कि दिल्ली चुनाव से ठीक पहले स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग का ये बयान इसलिए भी काफी अहम है, क्योंकि आप के कार्यकर्ता इन दोनों योजनाओं को लेकर बड़े स्तर पर रजिस्ट्रेशन कैंपेन चला रहे हैं.
दिल्ली के हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस में कही ये बात
दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने 'संजीवनी योजना' को लेकर कहा- दिल्ली के लोगों के बीच संजीवनी योजना नाम से एक कथित स्कीम का प्रचार किया जा रहा है, जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दिल्ली के सभी अस्पतालों (सरकारी-प्राइवेट दोनों) में इनकम पैरामीटर्स की परवाह किए बिना मुफ्त इलाज का दावा किया जा रहा है. विभाग ने कहा है कि इसके लिए अवैध व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कैम्पेन चलाया है, जिसमें सीनियर सिटिजंस से आधार और बैंक खाते की डिटेल मांगी जा रही हैं. साथ ही नकली स्वास्थ्य योजना कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसी कोई स्कीम शुरू नहीं की है. संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज के किसी भी दावे पर विश्वास न करें.
महिला सम्मान योजना के नाम पर पैसे बांटने का दावा फर्जी
दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी एक नोटिस जारी कर कहा है- दिल्ली सरकार को मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के जरिये पता चला है कि एक राजनीति पार्टी दिल्ली की महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत 2100 रुपए देने का दावा कर रही है. दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है. इसलिए ऐसी भ्रामक योजनाओं के रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसी व्यक्ति या पॉलिटिकल पार्टी को अपनी कोई पर्सनल जानकारी न दें.
केजरीवाल बोले-प्रेस कॉन्फ्रेंस
वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इन नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है. उसके पहले आप के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएगी. इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा
केजरीवाल ने 12 दिसंबर को किया था ऐलान
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली की महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं की थी. पहली महिला सम्मान योजना की शुरुआत की, जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद उन्होंने एक और ऐलान करते हुए कहा था कि चुनावों के बाद इस योजना के तहत दिए जाने वाली रकम को 2100 रुपये कर दिया जाएगा. केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि हमारे वॉलंटियर्स इस योजना के तहत घर-घर रजिस्ट्रेशन कराएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-