पति को मृत घोषित करके दूसरी शादी करनेवाली महिला को 4 साल की जेल!

पति को मृत घोषित करके दूसरी शादी करनेवाली महिला को 4 साल की जेल!

प्रेषित समय :19:44:20 PM / Wed, Dec 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
अदालतों में भी कई अजीब मामले आते हैं, ऐसा ही एक मामला ग्वालियर का आया है, जिसमें एक महिला को अपने पति को मृत घोषित करके दूसरी शादी करने के जुर्म में 4 साल की जेल और 8 हजार रुपये का जुर्माना हुआ है.
खबरें हैं कि.... उक्त महिला की रिटायर्ड सूबेदार की जायदाद और पेंशन पर नजर थी, उसने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर सूबेदार से शादी कर ली.
यह मामला ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र का है, जहां महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने उसे जिंदा रहते हुए ही मृत घोषित कर दिया है, पत्नी ने इसके लिए नगर निगम से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया था, इसके बाद महिला ने एक रिटायर्ड सूबेदार से शादी कर ली जिसके पास अच्छी जायदाद और पेंशन है.
महिला के पति का आरोप था कि- उसकी पत्नी ने पैसे और संपत्ति के लालच में यह सब किया है.
महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला और सूबेदार दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में अदालत ने महिला के कृत्य को गंभीर मानते हुए पति को मृत घोषित करके दूसरी शादी करने के जुर्म में 4 साल की जेल और 8 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-