छतरपुर. पीएम नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कर दिया है. इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा होगा. किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और शहरों में पेयजल भी उपलब्ध कराया जा सकेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश देश के टॉप की इकॉनमी में से एक होगा. इसमें बुंदेलखंड की बड़ी भूमिका होगी. विकसित मध्य प्रदेश और विकसित भारत बनाने में बुंदेलखंड अपनी भूमिका निभाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि पानी हर किसी के जीवन से जुड़ा है. इसलिए ही आज यह लोगों की भीड़ मुझे आशीर्वाद देने आई है.
केंद्रीय जल आयोग बाबा साहब आंबेडकर की देन
पीएम मोदी ने बाबा साहब आंबेडकर को जल शक्ति योजनाओं का क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जल आयोग के पीछे बाबा साहब आंबेडकर का हाथ था. लेकिन कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब को क्रेडिट नहीं दिया. सभी कामों के लिए एक व्यक्ति को क्रेडिट दिया गया. देश के राज्यों के बीच पानी को लेकर विवाद थे. देश में जल शक्ति के लिए बाबा साहब आंबेडकर ने प्रयास किए.
सच्चाई को दबाकर रखा गया
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी जल संकट के स्थाई समाधान के लिए नहीं सोचा. भारत के लिए नदी जल का महत्व क्या है इसको समझने वाले लोगों में बाबा साहब आंबेडकर पहले व्यक्ति थे. देश आजाद होने के बाद सबसे पहले जल शक्ति के लिए, पानी के लिए दूर दृष्टि आयोजन , पानी का सामर्थ्य के बारे में सबसे पहले बाबा साहब ने सोचा था. इस सच्चाई को दबाकर रखा गया. एक ही व्यक्ति को क्रेडिट देने के नशे में सच्चे सेवक को भुला दिया गया. देश आजाद होने के बाद भारत की जल शक्ति, नदियों के लिए बड़े बांध बनाने की दूरदृष्टि , बड़ी नदी घाटी योजनाओं के लिए बाबा साहब ने काम किया. जल शक्ति आयोग भी बाबा साहेब की देन है.
कांग्रेस की सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती थीं
पीएम मोदी ने कहा देश में जब जब भाजपा को जहां जहां सेवा करने का मौका मिला है. हमनें पुराने रिकॉर्ड तोड़कर काम किया है. आजादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे, उन्हें साकार करने के लिए हम दिन रात पसीना बहा रहे हैं. अतीत में कांग्रेस की सरकारें सिर्फ घोषणाएं करने का काम करती थी. अखबारों में विज्ञापन देना, दीए जलाना ही उनका काम था. 35-35 साल बीते के बाद भी योजनाओं का काम शुरू नहीं होता था.
बुंदेली भाषा से भाषण की शुरुआत
केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी अब कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत बुंदेलखंड की भाषा से की. उन्होंने इसाई समाज के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार को एक साल पूरा हो गया है. मप्र के लोगों को मैं इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. इस एक साल में प्रदेश में विकास की अगल रफ्तार दिख रही है. केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास हुआ है. ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण भी हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि आज अटलजी की जयंती को 100 साल हो गए हैं. यह हमारे लिए सुशासन दिवस है.
सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान
पीएम मोदी ने कहा- मप्र में 1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण का काम आज से शुरू हो रहा है. इसके लिए पहली किस्त जारी की गई है. अटल ग्राम सेवा सदन गांवों के विकास को नई गति देंगे. हमारे लिए सुशासन दिवस एक दिन का कार्यक्रम भर नहीं है. सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान है. देश की जनता ने लगातार तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई. मप्र में आप सभी लगातार भाजपा को चुन रहे हैं. इसके पीछे सुशासन का भरोसा ही सबसे प्रबल है.
केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी ने केन और बेतवा नदियों के जल को एक साथ मिलाकर केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया. इससे पहले उन्होंने वाजपेयी पर डाक टिकट भी जारी किया गया.
कांग्रेस बुंदेलखंड का भला नहीं सोच सकती
सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का आभार मानते हुए कहा कि आपने सरकार, समाज और व्यवस्था पर समान रूप से ध्यान रखते हुए जो आदर्श स्थापित किए, उसके लिए में आपको नमन करता हूं. आपने जयपुर में सही कहा था, हमारा देश बाकी देशों के लिए आदर्श बनना चाहिए. देश के सभी राज्यों के बीच समन्वय होना चाहिए. लेकिन, कांग्रेस ने वर्षों तक यह नहीं किया. आज भी उनसे यह सब नहीं देखा जा रहा है. वे कभी बुंदेलखंड का भला नहीं सोचते हैं. जो हो रहा है यह सिर्फ मोदीजी ही कर सकते हैं. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार पांच साल में ढाई लाख लोगों को नौकरी देगी.
कांग्रेस ने वोट मांगकर सिर्फ सरकार बनाई
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की धरती पर अनोखा इतिहास लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अलटजी ने जो सपना देखा वो आज पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पूरा हो रहा है. कांग्रेस इतने सालों तक लोगों से वोट मांगकर सरकार बनानी रही, लेकिन बुंदेलखंड की ओर ध्यान नहीं दिया. यहां लोग सूखे से परेशान बने रहे. मैं पीएम मोदी का आभार मानता हूं कि उन्होंने सरकार में आने के बाद किसान, गरीब समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की.
सशक्त और समृद्ध बनेगा बुंदेलखंड
केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने अपने संबोधन से की. इस दौरान उन्होंने परियोजना को लेकर पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड सशक्त और समृद्ध बनेगा.
सीएम यादव ने पीएम मोदी का किया स्वागत
मप्र के सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम के बाल काल की मूर्ति भेंट की. वहीं, सांसद वीडी शर्मा ने पीएम मोदी को अटल की छोटी सी मूर्ति भेंट की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-