कजाकिस्तान में बड़ा हादसा: 72 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, 6 ही जिंदा बचे, शेष की जानकारी नहीं

कजाकिस्तान में बड़ा हादसा: 72 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश

प्रेषित समय :13:49:39 PM / Wed, Dec 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चेचन्या. कजाकिस्तान में एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है. विमान में 72 लोग सवार थे. यह अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह खौफनाक हादसा कैमरे में कैद हो गया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में विमान को तेजी से जमीन की ओर आते और क्रैश होने के बाद आग के गोले में बदलता देखा जा सकता है. इस हादसे में मात्र 6 लोग ही बच सके है, शेष के संबंध में जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है.

अजरबैजान एयरलाइंस के इस विमान ने बाकू से उड़ान भरी थी. इसे रूस के चेचन्या में ग्रोज्नी जाना था, लेकिन ग्रोज्नी में कोहरे के कारण उसका मार्ग बदला गया था. हादसे से पहले विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर कई चक्कर लगाए थे.

विमान हादसे में छह लोग बचे

अजरबैजानी न्यूज एजेंसी के अनुसार विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 लोग सवार थे. स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार हादसा विमान से पक्षियों के समूह के टकराने के चलते हुआ. जमीन पर गिरने के बाद विमान के कई टुकड़े हो गए. राहत और बचाव अभियान के लिए 52 राहतकर्मी मौके पर पहुंचे. कजाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विमान हादसे में छह लोग बच गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-