दिल्ली: एलजी वीके सक्सेना का एक्शन, तीन जिलों के डीसीपी और चार एडिशनल डीसीपी का किया तबादला

दिल्ली: एलजी वीके सक्सेना का एक्शन, तीन जिलों के डीसीपी और चार एडिशनल डीसीपी का किया तबादला

प्रेषित समय :16:06:57 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने तीन जिलों के डीसीपी और चार एडिशनल डीसीपी का तबादला कर दिया है.

1. अभिषेक धानिया, आईपीएस 2012
पहले- डीसीपी/उत्तर-पश्चिम जिला
अब- डीसीपी/पूर्वी जिला

2. अपूर्वा गुप्ता, आईपीएस 2013
पहले- डीसीपी/पूर्वी जिला
अब- डीसीपी/क्राइम

3. भीष्म सिंह, आईपीएस 2012
पहले- डीसीपी/क्राइम
अब- डीसीपी/उत्तर-पश्चिम जिला

4. राकेश पॉवरिया, आईपीएस 2012
पहले- डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला
अब- डीसीपी/मुख्यालय

5. आशीष कुमार मिश्रा, आईपीएस 2013
पहले- एडिशनल डीसीपी/मध्य जिला
अब- डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला

6. नेहा यादव, आईपीएस 2015
पहले- ऑन अराइवल
अब- एडिशनल डीसीपी/शाहदरा जिला (एडिशनल डीसीपी/रोहिणी जिला के रूप में उनकी पोस्टिंग रद्द की जा रही है)

7. संध्या स्वामी, आईपीएस 2016
पहले- एडिशनल डीसीपी/उत्तर-पश्चिम जिला
अब- डीसीपी/यातायात

8. विष्णु कुमार, आईपीएस 2019
पहले- एडिशनल डीसीपी/शाहदरा जिला
अब- एडिशनल डीसीपी/रोहिणी जिला

9. सुबोध कुमार गोस्वामी, आईपीएस 2010
पहले- एडिशनल डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला
अब- डीसीपी/8वीं बटालियन, डीएपी

10. संदीप लांबा, आईपीएस 2011
पहले- ऑन अराइवल
अब- अतिरिक्त डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला

11. मनीष जोरवाल, आईपीएस 2014
पहले- एसीपी/एसआई सेल
अब- अतिरिक्त डीसीपी/उत्तर-पश्चिम जिला (वर्तमान ड्यूटी चार्ज)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-