नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर की अंजी नदी पर बना भारत का पहला केबल आधारित रेल ब्रिज एक बार फिर सुर्खियों में है. इस रेल ब्रिज पर पहला ट्रायल रन कामयाब रहा है. जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मौजूद यह रेल ब्रिज कश्मीर को पूरे भारत से जोड़ने का काम करेगा. खबरों की मानें तो अगले महीने जनवरी 2025 में यह ब्रिज पूरी तरह से संचालित हो जाएगा.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले ट्रायल का वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के तहत बनने वाला अंजी खड्ड ब्रिज पर पहला ट्रायल रन सफल रहा है.
अंजी खड्ड ब्रिज
बता दें कि अंजी खड्ड का काम पिछले महीने यानी नवंबर में ही पूरा हो गया था. यह पुल इंजीनियरिंग मार्वल फीचर का शानदार नमूना है, जो नदी से 331 मीटर ऊपर सिंगल पाइलॉन पर टिका है. 473.25 मीटर की लंबाई में बने इस पुल में कुल 48 केबल लगे हैं.
देश का दूसरा सबसे ऊंचा रेल पुल
आपको जानकर हैरानी होगी कि चेनाब नदी पर बने पुल के बाद यह देश का दूसरा सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है. इस ब्रिज की ऊंचाई अंजी नदी से 359 मीटर आंकी गई है. चिनाब और अंजी ब्रिज दोनों ही USBRL का हिस्सा हैं.
यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट की खासियत
यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट की बात करें तो यह उधमपुर, श्रीनगर और बारामूला को कनेक्ट करेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत जम्मू कश्मीर में 272 किलोमीटर का रेल लिंक बनाया जा रहा है, जिसमें से 255 किलोमीटर रेल ब्रिज का काम पूरा हो चुका है. बाकी 17 किलोमीटर की रेल लिंक कटरा को रियासी से जोड़ेगी, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-