यूपी गजब है: यहां बिना दूल्हे के हो गई 20 लड़कियों की शादी, मचा हड़कम्प

यूपी गजब है: यहां बिना दूल्हे के हो गई 20 लड़कियों की शादी

प्रेषित समय :18:21:42 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े का केस सामने आने से हड़कंप मच गया. दरअसल कथित आरोप है कि यहां पर पिछले महीने आयोजित विवाह कार्यक्रम में 20 अधिक बेटियों का विवाह बगैर दूल्हे के करा दिया गया.

इस संबंध में शिकायत एक शिकायतकर्ता ने समाज कल्याण मंत्री से आईजीआरएस के माध्यम से की है. उसने दावा किया है कि 10-10 हजार रुपये की रिश्वत लेकर बिना वर के ही लड़कियों की शादी करा दी गई और उन्हें सर्टिफिकेट भी दे दिया गया.

सिराथू तहसील के मीठेपुर सयारा स्थित बाबू सिंह डिग्री कालेज में 23 नवंबर को गरीब परिवार की बेटियों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराई गई थी, जिसमे दो सौ से अधिक कन्याओं का विवाह कराया गया था. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कड़ा ब्लाक के सयारा मीठेपुर, अंदावा, शहजादपुर इसके अलावा सिराथू ब्लॉक के कोखराज, बिदनपुर, भदवा आदि गांव के वर-वधु शामिल हुए थे. कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, सिराथू ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य समेत जिले के आला अधिकारी भी शामिल हुए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-