बॉक्सिंग डे टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 311/6, बुमराह ने तीन विकेट झटके

बॉक्सिंग डे टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 311/6

प्रेषित समय :13:36:06 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेलबर्न. गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हुई. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.

पहले दिन का खेल खत्म

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नाबाद हैं.

इस मैच के लिए दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड और भारत ने शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया. कंगारुओं की शुरुआत अच्छी रही और 19 साल के डेब्यूटांट सैम कोंस्टास ने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई. कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ही आक्रामक बल्लेबाजी की और बुमराह को निशाने पर लिया. उन्होंने अर्धशतक जमाया. हालांकि, इसके बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कोंस्टास 65 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई. ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक लगाया. वह 121 गेंद में छह चौके की मदद से 57 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए. वहीं, हेड खाता नहीं खोल सके. उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया. बुमराह ने फिर मिचेल मार्श को भी सस्ते में निपटा दिया. वह चार रन बना सके. लाबुशेन ने 145 गेंद में सात चौके की मदद से 72 रन की पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक रहा. वहीं, स्मिथ ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है. वह 111 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए. वहीं, आकाश दीप, जडेजा और सुंदर को एक-एक विकेट मिला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-