MP: राज्य में एक और एम्स खुलेगा, सीएम ने किया ऐलान, इस शहर को मिलेगी सौगात

MP: राज्य में एक और एम्स खुलेगा, सीएम ने किया ऐलान

प्रेषित समय :14:24:29 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ग्वालियर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर में एम्स खोलने के लिए राज्य सरकार गंभीरता से पहल करेगी. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किए जाएंगे कि प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज एम्स की तरह स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हों. वह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे. स्वास्थ्य शिविर में बड़ी तादाद में मरीज इलाज कराने के लिए आए हैं.

एलएनआईपीई में एम्स के सहयोग से आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन पर मुख्यमंत्री ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने दिल्ली के एम्स की तर्ज पर भोपाल सहित देश के अन्य राज्यों में एम्स खोलने की शुरुआत की थी. उसी भोपाल एम्स की टीम इस शिविर में जरूरतमंद मरीजों का इलाज करने आई है. यह अटलजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने सांसद कुशवाह की सराहना की.

अटल जी के सपने को मूर्तरूप देने वाला मप्र पहला राज्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ कर अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. मध्यप्रदेश पहला राज्य है जो नदी जोड़ो अभियान को सबसे पहले मूर्तरूप देकर अटलजी के सपने को साकार कर रहा है.

अटल जी ने एम्स का विस्तार किया उसका फायदा मिल रहा है

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा, अटल जी ने देशभर में एम्स का विस्तार करने का जो निर्णय लिया था, उसका फायदा आज ग्वालियर व चंबल सहित अन्य समीपवर्ती जिलों के निवासियों को मिल रहा है, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जो मरीज दिल्ली व भोपाल जाकर एम्स या अन्य बड़े अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाते हैं, उनका इलाज करने के लिए एम्स भोपाल ग्वालियर आया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ग्वालियर की माटी के सपूत अटलजी ने देश का नेतृत्व कर पूरी दुनिया में ग्वालियर का नाम रोशन किया.

ये रहे उपस्थित

स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन कार्यक्रम में मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश जाटव व उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, सीताराम बाथम, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी व ग्रामीण कौशल शर्मा, आशीष अग्रवाल, जयसिंह कुशवाह, एम्स के निदेशक प्रो. अजय सिंह आदि उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-