MP : भोपाल में स्कूलों का समय बदला, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में भी बदली जाएगी टाइमिंग, 20 नवम्बर बढ़ेगी ठंड

MP : भोपाल में स्कूलों का समय बदला, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में भी बदली जाएगी टाइमिंग, 20 नवम्बर बढ़ेगी ठंड

प्रेषित समय :16:50:03 PM / Mon, Nov 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जिसके चलते अब स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है. राजधानी के कई प्राइवेट स्कूलों में आधा घंटा का समय बढ़ दिया गया है. अब जबलपुर, इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर में भी टाइमिंग बदली जाएगी. मौसम विशेषज्ञों की माने तो 20 नवम्बर के बाद सर्दी का असर और बढ़ेगा.

                                 मौसम विशेषज्ञों की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस व जेट स्ट्रीम हवाएं के चलने से पिछले 8 दिनों में कई शहरों में रात का तापमान कम हुआ है. जबलपुर, भोपाल व उज्जैन में तापमान सामान्य से दो डिग्री तक कम हुआ है. अभी आने वाले दिनों में कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर दो डिग्री सेल्सियस तक कम होने की संभावना है. उत्तरी हिस्से ग्वालियर, चम्बल संभाग में भी ठंड का असर ज्यादा रहेगा. जिसके चलते स्कूलों के समय में प्रबंधन द्वारा समय में बदलाव किया जाएगा. क्योंकि अधिकतर निजी स्कूल सुबह से ही लगते है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-