जबलपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 41-ए पर आरसीसी स्लैब डालने हेतु दिनांक 12 जनवरी 2025 (रविवार) को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें भी प्रभावित रहेगी.
निरस्त गाडिय़ाँ (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1- गाड़ी संख्या 19721 जयपुर-बयाना जं. एक्सप्रेस दिनांक 12.01.25 को रद्द रहेगी.
2- गाड़ी संख्या 19722 बयाना जं.-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 12.01.25 को रद्द रहेगी.
3- गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.01.25 को रद्द रहेगी.
4- गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.01.25 को रद्द रहेगी.
आंशिक निरस्त गाडिय़ाँ (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1- गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस जो दिनांक 11.01.25 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन सवाई माधोपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सवाई माधोपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2- गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस जो दिनांक 12.01.25 को अजमेर के बजाय यह ट्रेन सवाई माधोपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजेमर-सवाई माधोपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-