पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मुख्य रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब दो बदमाशों ने ट्रेन का इंतजार कर रहे झारखंड के युवक पर चाकुओं से हमला कर बैग लूट लिया. हमले में घायल युवक सुजीत रविदास को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर युवक की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार झारखंड निवासी सुजीत कुमार उम्र 29 वर्ष आयुध निर्माणी में कार्यरत है. बीती रात सुजीत कुमार झारखंड जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर पहुंचा. सुजीत कुमार ट्रेन के इंतजार में पुल पर ही टहल रहा था. इस दौरान दो बदमाश आए और बैग छीनने की कोशिश करने लगे. जिससे सुजीत घबरा गया और उसने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में सुजीत के सीने व पसली में चोट आई और वह गिर गया. हमला होते देख यात्रियों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और खून से लथपथ यात्री सुजीत को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि घायल सुजीत कुमार अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने सीसीटीवी फु टेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर उन यात्रियों में दहशत व्याप्त रही, जो ट्रेन के इंतजार में इधर से उधर घूम रहे थे. गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे स्टेशन के बाहर भी चाकूबाजी की घटना हो चुकी है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-